ज़रूर, मैं आपके PDF को स्कैन करके प्रश्न 1 से 50 तक के सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को विकल्प और उत्तरों के साथ हिंदी में प्रस्तुत करूँगा।
1. निम्नलिखित कथनों में गलत कथन का चयन कीजिए, यदि है तो-
(a) n-प्रकार के अर्धचालक में मुख्य आवेश वाहक इलेक्ट्रॉन होते हैं।
(b) p-प्रकार के अर्धचालक में बहुसंख्यक आवेश वाहक कोटर (होल्स) होते हैं।
(c) परमशून्य तापमान पर अर्धचालक की चालकता बहुत ज्यादा हो जाती है।
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) परमशून्य तापमान पर अर्धचालक की चालकता बहुत ज्यादा हो जाती है।
2. किसी अर्धचालक का प्रतिरोध गर्म करने पर-
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) स्थिर रहता है अथवा घटता व बढ़ता रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) घटता है
3. निम्न में से कौन सा युग्म अर्धचालक का है?
(a) सिलिकॉन, क्वार्ट्ज
(b) सिलिकॉन, जर्मेनियम
(c) सिरेमिक्स, क्वार्ट्ज
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) सिलिकॉन, जर्मेनियम
4. एक अर्धचालक में विद्युत का चालन संभव होता है-
(a) केवल इलेक्ट्रॉन द्वारा
(b) केवल कोटर द्वारा
(c) इलेक्ट्रॉन व कोटर दोनों द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) इलेक्ट्रॉन व कोटर दोनों द्वारा
5. निम्नलिखित कथनों में से गलत कथन का चयन कीजिए यदि है तो-
(a) अर्धचालकों का मादन (Doping) करने से उसकी चालकता बढ़ती है।
(b) अर्धचालक का मादन (Doping) करने से उसकी चालकता घटती है।
(c) अर्धचालक का मादन करने से उसकी ऊष्मा में कोई वृद्धि नहीं होती
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) अर्धचालक का मादन (Doping) करने से उसकी चालकता घटती है।
6. मोबाइल चार्जर होता है-
(a) एक अपचायी ट्रांसफार्मर
(b) एक इन्वर्टर
(c) एक यू.पी.एस.
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) एक अपचायी ट्रांसफार्मर
7. संगणकों में प्रयुक्त IC चिप प्रायः किससे बने होते हैं?
(a) क्रोमियम से
(b) कार्बन से
(c) सिलिकॉन से
(d) बोरॉन से
उत्तर: (c) सिलिकॉन से
8. प्रकाश विद्युत प्रभाव किसके द्वारा समझाया गया था-
(a) न्यूटन
(b) फैराडे
(c) आइंस्टीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) आइंस्टीन
9. प्रकाश विद्युत प्रभाव में उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम गतिज ऊर्जा तब बढ़ जाती है जब-
(a) प्रकाश की तीव्रता बढ़ जाती है
(b) प्रकाश की तरंगदैर्ध्य कम हो जाती है
(c) प्रकाश की आवृत्ति कम हो जाती है
(d) जब प्रकाश का आयाम घट जाता है।
उत्तर: (b) प्रकाश की तरंगदैर्ध्य कम हो जाती है
10. कौन-सा फोटॉन अधिक ऊर्जावान है: लाल, बैंगनी या पीला?
(a) केवल पीला
(b) केवल लाल
(c) केवल बैंगनी
(d) सभी
उत्तर: (c) केवल बैंगनी
11. धात्विक सतह से इलेक्ट्रॉनों के उत्सर्जन के लिए कौन सा विकिरण ज्यादा प्रभावी है?
(a) पराबैंगनी
(b) माइक्रोवेव
(c) इंफ्रारेड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) पराबैंगनी
12. प्रकाश विद्युत प्रभाव का दैनिक जीवन में अनुप्रयोग है।
(a) सौर पैनल द्वारा विद्युत उत्पादन
(b) स्वचालित दरवाजों व लिफ्ट के दरवाजों में
(c) फोटो टेलीग्राफी में
(d) इनमें से एक से अधिक
उत्तर: (d) इनमें से एक से अधिक
13. प्रतिदीप्ति (Fluorescence) का उदाहरण है-
(a) हाइलाइटर्स रसायन
(b) चमकदार खिलौने व CFL
(c) कलाई के बैंड
(d) इनमें से एक से अधिक
उत्तर: (d) इनमें से एक से अधिक
14. निम्न में कौन से पदार्थ प्रतिदीप्ति उत्पन्न करते हैं-
(a) टॉनिक वाटर व पेट्रोल
(b) जैतून का तेल व शहद व हल्दी
(c) शहद व क्लोरोफिल व चाय
(d) इनमें से एक से अधिक
उत्तर: (d) इनमें से एक से अधिक
15. निम्नलिखित में से किस विटामिन द्वारा प्रतिदीप्ति उत्पन्न की जा सकती है।
(a) विटामिन B कॉम्प्लेक्स
(b) विटामिन D
(c) विटामिन E
(d) विटामिन A
उत्तर: (a) विटामिन B कॉम्प्लेक्स
16. रेडियोधर्मी क्षय की खोज का संबंध है-
(a) प्रतिदीप्ति से
(b) स्फुरदीप्ति से
(c) दीप्ति से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं
17. फास्फोरिसेंस (स्फुरदीप्ति) उत्पन्न हो सकती है।
(a) जिंक सल्फाइड
(b) पोटैशियम परमैग्नेट
(c) विरंजक चूर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) जिंक सल्फाइड
18. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प प्राकृतिक प्रकाश स्रोत का नहीं है?
(a) सूर्य व तारे
(b) गैलेक्सी व उल्कापिंड
(c) आग व चंद्रमा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं
19. इलेक्ट्रॉनों का ऊष्मा आयनिक उत्सर्जन संभव है-
(a) उच्च तापमान में
(b) विद्युत चुंबकीय विकिरण से
(c) प्रकाश विद्युत प्रभाव से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) उच्च तापमान में
20. “एडिसन प्रभाव” किसे कहा जाता है-
(a) प्रकाश विद्युत प्रभाव
(b) ऊष्मा का आयनिक उत्सर्जन
(c) विद्युत बल्ब का सिद्धांत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) ऊष्मा का आयनिक उत्सर्जन
21. थर्मो आयनिक उत्सर्जन का उदाहरण है-
(a) डायोड
(b) एनोड
(c) कैथोड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) डायोड
22. सेमीकंडक्टर डायोड का उपयोग किस रूप में किया जाता है-
(a) एम्पलीफायर
(b) मॉडुलटर
(c) रेक्टिफायर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) रेक्टिफायर
23. जेनर डायोड (Zener Diode) का उपयोग होता है-
(a) रेगुलेटर
(b) रेक्टिफायर
(c) ऑसीलेटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) रेगुलेटर
24. (p-n) संधि डायोड का उपयोग संभव है-
(a) दिष्टकारी के रूप में
(b) प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) में
(c) जनरेटर में
(d) इनमें से एक से अधिक
उत्तर: (d) इनमें से एक से अधिक
25. ट्रायोड में होता है-
(a) कैथोड
(b) एनोड
(c) कैथोड करंट को नियोजित करता है।
(d) इनमें से एक से अधिक
उत्तर: (d) इनमें से एक से अधिक
26. ट्रायोड का उपयोग संभव है-
(a) ऑसीलेटर या दोलित्र के रूप में
(b) एम्पलीफायर (ऑडियो व रेडियो सिग्नल के लिए)
(c) रेक्टिफायर
(d) इनमें से एक से अधिक
उत्तर: (d) इनमें से एक से अधिक
27. इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल प्रभाव निम्न में से किससे उत्पन्न होता है।
(a) LED
(b) OLED
(c) LCD
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) LED
28. निम्नलिखित कथनों का अध्ययन कीजिए तथा सत्य कथन का चयन कीजिए।
(a) LCD आमतौर पर LED की तुलना में मोटे व इनमें ऊर्जा दक्षता की कमी होती है।
(b) LED तुलनात्मक रूप में पतले होते हैं और अधिक ऊर्जा कुशल होते हैं।
(c) LED में लाइट एमिटिंग डायोड लगा होता है
(d) इनमें से एक से अधिक
उत्तर: (d) इनमें से एक से अधिक
29. निम्नलिखित कथनों का अध्ययन कीजिए तथा गलत कथन का चयन कीजिए।
(a) LCD पर्यावरण के लिए अनुकूल नहीं है क्योंकि यह अपने उत्पादों के लिए पारे का उपयोग करती है
(b) LED पर्यावरण के लिए ज्यादा अनुकूल है
(c) LED में LCD की तुलना में व्यापक व्यूइंग एंगल प्राप्त होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं
30. निम्नलिखित कथनों का अध्ययन कीजिए तथा गलत कथन का चयन कीजिए-
(a) OLED कार्बनिक पदार्थों की बनी होती है जबकि LED अकार्बनिक पदार्थ की
(b) OLED द्वारा पतली डिस्प्ले का निर्माण संभव है।
(c) OLED, LED की तुलना में कम ऊर्जा दक्षता वाली होती है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं
31. LED में इलेक्ट्रॉन-होल्स जोड़ी की कौन सी प्रक्रिया प्रकाश उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार होती है।
(a) जनरेशन
(b) मूवमेंट
(c) रिकॉम्बिनेशन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) रिकॉम्बिनेशन
32. p-n जंक्शन जो कि LED का मुख्य भाग है बना होता है-
(a) सिलिकॉन
(b) गैलियम आर्सेनाइड
(c) जर्मेनियम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) गैलियम आर्सेनाइड
33. LED में प्रकाश उत्सर्जन के दौरान इलेक्ट्रॉन व कोटर के बीच रिकॉम्बिनेशन से निर्मित होता है।
(a) प्रोटॉन
(b) फोटॉन
(c) न्यूक्लियस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) फोटॉन
33. LED में प्रकाश उत्सर्जन के दौरान इलेक्ट्रॉन व कोटर के बीच रिकॉम्बिनेशन से निर्मित होता है।
(a) प्रोटोन
(b) फोटॉन
(c) न्यूक्लियस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) फोटॉन
34. सफेद LED निम्नलिखित में से किन रंगों के मिश्रण से उत्पन्न की जा सकती है।
(a) नीली LED
(b) हरी LED
(c) लाल LED
(d) इनमें एक से अधिक
उत्तर: (d) इनमें एक से अधिक
35. सफेद LED निम्नलिखित में से किन रंगों के मिश्रण से उत्पन्न की जा सकती है।
(a) Red and Green LED
(b) पीला व नीला LED
(c) लाल, हरा व नीला LED
(d) Red, Blue, Yellow LED
उत्तर: (c) लाल, हरा व नीला LED
36. रिमोट कंट्रोल सिस्टम में किस प्रकार की LED का उपयोग किया जाता है।
(a) IR-LED
(b) Polymer LED
(c) Bio-LED
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) IR-LED
37. निम्नलिखित कथनों का अध्ययन कीजिए तथा गलत कथन का चयन कीजिए-
(a) LED लाइट का उपयोग करके प्रकाश संश्लेषण संभव है
(b) प्रकाश संश्लेषण के बेहतर परिणाम के लिए LED ग्रो लाइट का उपयोग किया जाना चाहिए।
(c) LED में सेमीकंडक्टर डाई इपॉक्सी लेंस का उपयोग किया जाता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं
38. निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन कीजिए यदि है तो-
(a) लेजर को गैर-भौतिक चाकू कहा जाता है
(b) लेजर एकवर्णी व सुसंगत (कोहरेंस) का गुण रखता है।
(c) लेजर बीमा को किसी विशेष क्षेत्र पर केंद्रित करने से वह गर्म नहीं होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) लेजर बीमा को किसी विशेष क्षेत्र पर केंद्रित करने से वह गर्म नहीं होता है।
39. निम्नलिखित में से लेजर का अनुप्रयोग नहीं है-
(a) बोल्डिंग व उद्योग क्षेत्र में
(b) किडनी में मौजूद स्टोन को निकालने में
(c) गहरे समुद्र में मौजूद पुरानी नौका का पता लगाने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) गहरे समुद्र में मौजूद पुरानी नौका का पता लगाने के लिए
40. परमाणु घड़ियों में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है।
(a) लेजर
(b) मेसर
(c) क्वार्ट्ज
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) मेसर
41. लेजर बीम सदैव होती है-
(a) अभिसारी बीम
(b) अपसारी बीमा
(c) समान्तर बीम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) समान्तर बीम
42. होलोग्राफिक तकनीकी जो कि नकली सामानों की पहचान के लिए प्रयुक्त की जाती है निम्नलिखित में से किसके उपयोग में निर्माण होता है।
(a) सामान्य प्रकाश स्रोत
(b) मेसर
(c) लेजर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) लेजर
43. कृत्रिम उपग्रहों की स्थिति का पता लगाने में प्रयुक्त हो सकता है।
(a) लेजर
(b) मेसर
(c) LED
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) लेजर
44. मेसर का अनुप्रयोग नहीं है-
(a) टैटू को मिटाने में
(b) ट्रैफिक कंट्रोल के आधुनिक स्वरूप में
(c) समुद्र की गहराई में संदेश भेजने में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) टैटू को मिटाने में
45. होलोग्रॉफिक तकनीकी का विकास किसके द्वारा किया गया था-
(a) सी. के. एम. पटेल
(b) अली-जावन
(c) डेनिस गेबर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) डेनिस गेबर
46. डायोड बाल्ब का आविष्कार किसने किया-
(a) जॉन एम्बोस फ्लेमिंग
(b) ली. डी. फॉरेस्ट
(c) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) जॉन एम्बोस फ्लेमिंग
47. अर्धचालकों की चालकता से संबंधित असत्य कथन है-
(a) कुचालकों से ज्यादा
(b) चालकों से कम
(c) तापमान बढ़ाने पर चालकता की वृद्धि
(d) इनमें से एक से अधिक
उत्तर: (d) इनमें से एक से अधिक
48. ट्रांजिस्टर से जुड़े निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन का चयन कीजिए-
(a) जॉन बर्डीन शॉलके व बैटन ने इसकी खोज की थी
(b) n व p प्रकार के अर्धचालकों से यह निर्मित युक्ति है।
(c) ट्रांजिस्टर, ट्रायोड की भांति प्रवर्धक (Amplifire), संसूचक (Peteetur) व दोलित्र (Oscillator) की तरह कार्य करता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं
49. चोर सूचक घंटी (Burglar Alarm) का निर्माण होता है-
(a) LED
(b) LCD
(c) ट्रांजिस्टर
उत्तर: (c) ट्रांजिस्टर
50. निम्नलिखित कथनों का अध्ययन कीजिए तथा गलत कथन का चयन कीजिए-
(a) रडार, रेडियो तरंगों पर आधारित, दूर की वस्तुओं की स्थिति, उनकी चाल, दूरी, दिशा आदि की गणना करते हैं।
(b) टेलर व यंग ने रडार का प्रारूप बनाया जबकि रॉबर्ट वाटसन ने रडार का आविष्कार किया।
(c) मेसर माइक्रो तरंगों पर आधारित युक्ति है।
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं